होमबिहारअच्छी खबर : आज से 100 रुपये सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर,...

अच्छी खबर : आज से 100 रुपये सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, देखिये अपने शहर का रेट

एलपीजी सिलेंडर आज से 100 रुपये तक सस्ता हो गया है। इस महीने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ते हुए थे। इंडियन ऑयल द्वारा आज यानी 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा। यह कटौती दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है।

बता दें यह बदलाव केवल कामर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। जबकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है। बता दें 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

 14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)

लेह 1299

आईजोल 1205

श्रीनगर 1169

पटना 1142.5

कन्या कुमारी 1137

अंडमान 1129

रांची 1110.5

शिमला 1097.5

डिब्रूगढ़ 1095

लखनऊ 1090.5

उदयपुर 1084.5

इंदौर 1081

कोलकाता 1079

देहरादून 1072

चेन्नई 1068.5

आगरा 1065.5

चंडीगढ़ 1062.5

विशाखापट्टनम 1061

अहमदाबाद 1060

भोपाल 1058.5

जयपुर 1056.5

बेंगलुरू 1055.5

दिल्ली 1053

मुंबई 1052.5

स्रोत: आईओसी

19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के नए रेट

आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में पहले यह 2095.50 रुपये में मिलता था, लेकिन एक सितंबर से 1995.50 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1844 और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है।

Most Popular