बिहार के कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए गंगा नदी के ऊपर कई पुलों का निर्माण कार्य जारी है जिसमें से एक पुल अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी के ऊपर पुलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बता दें कि इस महासेतु के दोनों ओर करीब 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है। इसमें अगुवानी से पसराहा तक 21 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। महासेतु और पहुंच पथ को बनाने में 1710 करोड़ की राशि खर्च हो रही है। हरियाणा की एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी मार्च 2015 से ही निर्माण कार्य में लगी हुई है।
सुपरस्ट्रक्चर का काम तेज रफ्तार से चल रहा
इस महासेतू का निर्माण एजेंसी एसपी सिगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक कुमार झा बताते हैं कि गंगा नदी के ऊपर बन रहे सुपरस्ट्रक्चर का काम तेज रफ्तार से चल रहा है। अगुवानी से सुल्तानगंज तक गंगा नदी पर 3.160 किलोमीटर लंबी फोर लेन महासेतु का निर्माण का काम अंतिम दौर में है। सुपर स्ट्रक्चर के 3.160 किलोमीटर का काम पूर्ण हो चुका है। बाकी 660 मीटर पर तीव्र रफ्तार से काम जारी है।
3.160 किलोमीटर में सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा करने के लिए कामगार दिन-रात कर रहे काम
गंगा की मुख्यधारा है, पाया संख्या 7 और 8 के बीच सबसे ज्यादा 270 मीटर का डिस्टेंस है। इस पर सुपर स्ट्रक्चर का आधा काम हो चुका है। और बाकी पर तेज रफ्तार से काम चल रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि बाढ़ से पहले गंगा पर 3.160 किलोमीटर में सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा करने के लिए कामगार दिन-रात भिड़े हुए हैं। इसके साथ ही महासेतु के संपर्क पथ का निर्माण जोरों से चल रहा है।