होमUncategorizedअगस्त से पर्यटकों को आकर्षित करेगा गोलघर, साउंड एंड लेज़र शो का...

अगस्त से पर्यटकों को आकर्षित करेगा गोलघर, साउंड एंड लेज़र शो का उठा सकेंगे लुप्त…

बिहार की शान गोलघर का जीर्णोद्धार लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही यहां चलने वाले लेजर शो को फिर से शुरू करने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। शहरवासी अगस्त से गोलघर के अंदर फिर से लेजर शो का आनंद ले सकेंगे। दरअसल, गोलघर के जीर्णोद्धार कार्य एवं अन्य कारणों की वजह से पिछले ढाई साल से लेजर शो का संचालन नहीं हो रहा था।

अब अगले महीने से नए सिरे से अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर नए तरीके से लेजर शो की शुरुआत की जानी है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने इसके लिए एजेंसी की खोज शुरू कर दी है।

एजेंसियां 15 जुलाई तक अपना टेंडर जमा कर सकती हैं

संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद का कहना है कि लेजर शो के संचालन और रख-रखाव के लिए टेंडर निकाल दिया गया है। विभिन्न एजेंसियां 15 जुलाई तक अपना टेंडर जमा कर सकती हैं। इस महीने के अंत तक एजेंसी का चयन कर लिया जाना है। ताकि अगले महीने से लेजर शो की शुरुआत कर दी जाए।

गोलघर में लेजर शो की शुरुआत 2015 में की गई थी

बता दे कि एक दिन में सात लेजर शो का संचालन किया जाएगा। इसके माध्यम से दर्शकों को पटना का गौरवशाली इतिहास और गोलघर बनने की कहानी बताई जाएगी। इसके अतिरिक्त पटना के अन्य ऐतिहासिक एवं रोचक जानकारियों को लाइट एंड साउंड के जरिए बताया जाएगा। गौरतलब है कि गोलघर में लेजर शो की शुरुआत 2015 में की गई थी। इसका उद्देश्य गोलघर के प्रति पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाने और बिहार की ऐतिहासिक महत्ता को बताना था।

Most Popular