उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि राज्य के नगर निकाय में रहने वाले 40हज़ार शहरी गरीब हो आवास दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में आवास की जादूगरी परिवार को दी जाएगी।
तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि आवासों की चाभी सौंपने के लिए एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी को मकान दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री गुरुवार को विधानसभा में झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। नीतीश मिश्रा ने पूछा कि मधुबनी जिला में नगर पंचायत झंझारपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत वर्ष 2018-19 में 3591 लाभार्थियों को आवास देने का लक्ष्य था। जिसमें मात्र 1147 को ही आवास का लाभ दिया गया बाकी बचा 2444 लाभार्थियों को आवास कब तक मिलेगा।
इस पर उपमुख्यमंत्री तारिक किशोर प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि झंझारपुर में कुल 4 पेज में 3591 आवासों की स्वीकृति दी गई है। इसमें 1147 को लाभ दिया जा चुका है। इसके अलावा 710 लाभार्थियों की राशि नगर पंचायत झंझारपुर के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से की जाएगी।