होमबिहारअगले पांच दिनों में मौसम में दिखेगा बदलाव, चिलचिलाती धूप से होगी...

अगले पांच दिनों में मौसम में दिखेगा बदलाव, चिलचिलाती धूप से होगी परेशानी

बिहार में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है प्रदेश में पछुआ हवा चलने की वजह से सुबह में लोगों को ठंड का एहसास होता है तो वहीं इसके साथ ही साथ शाम होते ही मौसम में ठंड महसूस होने लगती है लेकिन अगर बात करें दोपहर की तो प्रदेश में दोपहर के समय लोग तीखी धूप से परेशान होते देखते हैं मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों में प्रदेश के मौसम में अधिकतम तापमान देखने को मिल सकता है जिससे प्रदेश में तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पछुआ हवा के प्रभाव से अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम भी साफ रहेंगे।

मौसम विभाग की माने तो रविवार के तापमान की बात करें तो लोगों को दिन में अभी की धूप से परेशान होते देखा गया. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 30.5 तो न्यूनतम सामान्य से दो ज्यादा 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 12.4 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद सबसे ठंडा शहर रहा. जबकि 32.6 डिग्री के साथ बांका सबसे गर्म रहा. दूसरी तरफ राज्य का न्यूनतम तापमान 14 से 16 तो अधिकतम 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Most Popular