होमUncategorizedअगर आप व्यापार करने का सोच रहे, ये दो बिज़नेस आईडिया से...

अगर आप व्यापार करने का सोच रहे, ये दो बिज़नेस आईडिया से होगी लाखों की कमाई

अक्सर गांव के लोग शहर आकर नौकरी या खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि शायद गांव में खुद का व्यवसाय शुरू करने से मुनाफा नहीं होगा. अगर आप गांव में रहते हैं और आप भी ऐसी सोच रखते हैं, तो आप एकदम गलत सोच रहे हैं, क्योंकि ऐसा बिल्कुल नहीं हैं.

जी हां, मौजूदा वक्त में गांव में खुद का व्यवसाय शुरू करना एक मुनाफे का सौदा करना है. ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि हमारे पास गांव के लोगों के लिए 2 व्यवसाय के आइडिया हैं, जिन्हें गांव के लोग बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं. इन व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होगी. यानि आप गांव में रहकर कम लागत में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं.

सभी जानते हैं कि मौजूदा वक्त में कृषि का दायरा कितना बढ़ चुका है. आज लोग खेतीबाड़ी से ही इतना अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं कि उन्हें कोई और नौकरी करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है.

अगर खेतीबाड़ी की बात करें, तो इसमें 2 चीजों की बहुत ही अहम भूमिका है. पहला सीड स्टोर और दूसरा कोल्ड स्टोरेज है. बस आपको इनका ही व्यवसाय शुरू करना है. अगर आप गांव से ही रहकर व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो इन 2 व्यवसाय को अपना सकते हैं. यह आपको अच्छा खासा मुनाफा देंगे, तो चलिए इन व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानते हैं.

सीड स्टोर

अधिकतर गांव के लोग खेतीबाड़ी ही करते हैं ऐसे में किसानों को खेती के लिए खाद और बीज की जरूरत रहती है. अगर आप गांव या फिर कस्बे में रहते हैं, तो आप फर्टीलाइजर और सीड स्टोर (Seed Store) खोल सकते हैं. खास बात यह है कि आप सरकार की तरफ से खाद और बीज पर मिलने वाली सब्सिडी का फायदा भी सकते हैं. इसके जरिए आप आसानी से व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इससे आपको लाखों की कमाई हो सकती है.

कोल्ड स्टोरेज

अक्सर गांव के आस-पास या फिर दूर-दूर तक कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं मिलती है. ऐसे में किसानों के फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं. अगर आप गांव में रहकर व्यवसाय करना चाहते हैं, तो अपना कोल्ड स्टोरेज शुरू कर सकते हैं. हालांकि इसमें लागत थोड़ी ज्यादा लगेगी, लेकिन आपको इस व्यवसाय से रिटर्न भी बहुत अच्छा प्राप्त होगा.

Most Popular