होमबिहारअगर आप वाहन चलाते समय ये चीज़ें करते है तो हो जाएगा...

अगर आप वाहन चलाते समय ये चीज़ें करते है तो हो जाएगा आपका लाइसेंस रदद्

अगर आप वाहन चलाते हैं तो आपको गाड़ी चलाते समय के ये नियम जरूर जानने चाहिए. नहीं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों नए मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन किया गया है. जिसमें यातायात से जुड़े नियमों में सख्ती को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे नियमों के बारे में जिससे की आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

फोन के इस्तेमाल करने पर

अगर आप वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो यह भारतीय यातायात नियम के विरुद्ध है. अगर आप वाहन चलाते समय निविगेशन सेवा के अलावा मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप पर जूर्माना बसूला जा सकता है. बता दें कि वाहन चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करने से ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है और किसी तरह की दुर्घटना भी घट सकती है. ऐसा करने पर आपको जूर्माना देना पड़ सकता है.

स्कूल क्षेत्र में गति सीमा को पार करना

स्कूल या फिर शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास या फिर किसी भी संवेदनशील क्षेत्र में निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज वाहन चलाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके ऊपर जूर्माना हो सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी जगहों पर 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अधिक वाहन को नहीं चला सकते हैं. अगर आप इस स्थिति में पकड़े जाते हैं तो आपकी ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जा सकता है।

वाहन में तेज म्यूजिक बनाते हैं तो

अत्याधुनिक साउंड सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन ड्राइवर अगर तेज आवाज में गाना बजा रहे हैं तब जूर्म है. यह एक क्राइम है. ऐसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस आपके ऊपर जूर्माना कर सकते हैं. बता दें कि इस दौरान 100 रुपये का जूर्माना भी हो सकता है. लेकिन पुलिस परिस्थितियों के हिसाब से जूर्माना बढ़ा सकती है. इन सब के बीच में ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त भी किया जा सकता है।

तेज हॉर्न का इस्तेमाल करना

अगर आप वाहन चलाते समय तेज हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं तो इस दौरान आर वायू प्रदूषण फैला रहे होते हैं. कई बार तो मोटरसाइकिल में बड़ी गाड़ियों का हॉर्नर लगा कर लोग सड़कों पर चलते हैं. जिसके कारण मोटरसाइकिल के आगे चल रहे गाड़ी को इस बात का भान नहीं होता है कि पीछे कौन सी गाड़ी है. और वे उलझन में पड़ जाते हैं. आपको बता दें कि पूरे देश में प्रेशर हॉर्न पूरी तरह से बैन है. अगर कोई भी वाहन चालक इस तरह के हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जूर्माना देना पड़ सकता है. साथ ही लाइसेंस भी जब्त हो सकता है.

Most Popular