बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं। इसके अलावा सेलेब्स के फोटो पर भी मजेदार कॉमेंट्स करते रहते हैं। ‘पद्मावत’ स्टार रणवीर सिंह अपने अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से भी जाने जाते हैं। दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार किसी टीवी होस्ट से बात कर रहे थे कि रणवीर सिंह ने एंट्री मारी।
इस लाइव सेशन के दौरान अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के को-स्टार रणवीर सिंह ने एक कॉमेंट किया। यह कॉमेंट अक्षय कुमार की मूंछ से जुड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार को बर्थडे विश किया। रणवीर सिंह ने लिखा कि मूंछ लुक काफी कड़क लग रहा है अक्की आप पर। इसके बारे में हुमा कुरैशी ने जानकारी दी।
हाल ही में अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के शो इन टू द वाइल्ड में नजर आए। शो में अक्षय ने बेयर को अपनी लाइफ के कई दिलचस्प बातें बताई। अक्षय ने कहा, ‘मुझे पता है अभी मेरे पास पैसा है, लेकिन उस समय की लाइफ काफी अलग थी। मेरे पास उस समय बहुत आजादी थी।’
इसके साथ ही अक्षय ने यह भी बताया कि एक बार एक औरत ने उन्हें टिप के तौर पर गाल पर किस कर दी थी।
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त युवराज का खुलासा, ड्रग्स ऐंगल में उसे जानबूझकर टारगेट किया जा रहा
क्या रणधीर कपूर ने सीक्रेटली मारी इंस्टाग्राम पर एंट्री? जानिए सच्चाई
अक्षय ने बेयर को यह भी बताया कि उनके पिता उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं और वह उन्हीं के नियम-कायदों को फॉलो करते हैं। अक्षय ने कहा, ‘मेरे पिता ने ही मेरे जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है और मैं उन्हीं के नियम-कायदों को फॉलो करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा भी इसी रास्ते पर चले।’