शिबानी दांडेकर, रिया चक्रवर्ती की दोस्त हैं। हाल ही में शिबानी ने रिया को सपोर्ट करते हुए अंकिता लोखंडे पर 2 सेकेंड का फेम पाने का आरोप लगाया था। अंकिता को लेकर शिबानी ने जो कहा उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी निगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा। सुशांत और अंकिता के फैन्स ने शिबानी की क्लास लगाई।
इन सबके बाद अब शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स लिमिटिड कर दिए हैं। अब कोई भी उनके पोस्ट पर कमेंट्स नहीं कर सकता।
क्या कहा था शिबानी ने
शिबानी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘यह महिला साफ तौर पर दो सेकेंड की फेम चाहती है। रिया को फिजूल में टारगेट कर रही हैं। जबकि ये कभी सुशांत संग अपने रिलेशनशिप को मैनेज ही नहीं कर पाईं। इन सभी चीजों के पीछे इनका हाथ रहा, अब इन्हें घेरना जरूरी है।’
अंकिता का शिबानी को जवाब
अंकिता ने शिबानी को जवाब देते हुए लिखा था, ‘मैं एक छोटे शहर और एक साधारण परिवार से आती हूं। मेरे पास खुद को दिखाने के लिए कोई फैंसी शिक्षा नहीं थी। मैं ‘जी सिने स्टार की खोज’ नामक शो के जरिए साल 2004 में टीवी इंडस्ट्री में आई। लेकिन मेरी असली जर्नी साल 2009 में शो ‘पवित्र रिश्ता’ शो के साथ शुरू हुई, जो 2014 तक चली। यह शो लगातार 6 साल तक टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी वाले शोज में से एक रहा। दर्शक मुझ पर प्यार बरसाते हैं। सौभाग्य से फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के साथ मैंने बॉलीवुड डेब्यू किया और इसके बाद मुझे ‘बागी 3′ में भी काम करने का अवसर मिला।’
सुशांत की बहन श्वेता की अपील, गरीबों और बेघर को खिलाएं खाना
अंकिता ने आगे लिखा था, ‘मैं पिछले 17 सालों से टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हूं। अब जब मैं अपने दिवंगत दोस्त सुशांत के लिए न्याय का समर्थन करने की कोशिश कर रही हूं तो किसी ने कहा कि मैं न्याय इसलिए मांग रही हूं क्योंकि मुझे 2 सेकेंड की सस्ती लोकप्रियता चाहिए।’